Main Slideराजनीति

पूर्व विधायक बलजीत यादव के कई ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी, जानें पूरा मामला

जयपुर। पूर्व विधायक बलजीत यादव के कई ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापेमारी की है। इसके तहत प्रदेश के कई इलाकों में छापे मारे जा रहे हैं। इसमें जयपुर और अलवर सहित अन्य इलाकों में छापेमारी की जा रही है। जयपुर के श्याम नगर इलाके में मौजूद उनके घर पर भी छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि फर्नीचर सप्लाई टेंडर से जुड़े मामले में ईडी की टीम छापेमारी कर रही है।

कई ठिकानों पर छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान में स्कूलों के लिए खेल के सामान की आपूर्ति से संबंधित निधियों में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में पूर्व विधायक बलजीत यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। अधिकारियों ने इस छापेमारी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मामले में बहरोड़ (राजस्थान) के पूर्व निर्दलीय विधायक बलजीत सिंह के खिलाफ जयपुर और दौसा और हरियाणा के रेवाड़ी में कुल नौ स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। पूर्व विधायक से तुरंत संपर्क नहीं किया जा सका है। अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत की जा रही है और मामला स्कूलों को खेल उपकरण की आपूर्ति की आड़ में विधायक निधि के कथित गबन से संबंधित है।

क्या है मामला

बता दें कि बलजीत यादव के कार्यकाल में बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र की सरकारी स्कूलों के लिए खरीद की खेल सामग्री की शुरुआती जांच हुई थी। एसीबी ने तत्कालीन विधायक बलजीत यादव और 8 अधिकारी/कर्मचारियों की मिलीभगत पाई। प्राथमिक जांच में यह तथ्य सामने आने के बाद एसीबी ने बहरोड़ के निर्दलीय पूर्व एमएलए बलजीत यादव व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।

बहरोड क्षेत्र में वर्ष 2022-23 में विधायक कोटे (स्थानीय क्षेत्र विकास निधि) से स्कूलों में खेल सामग्री की खरीद होनी थी। इसके लिए तत्कालीन विधायक बलजीत यादव ने जिला परिषद अलवर को जो अनुशंसा की उनमें फर्मों के नाम भी थे। जुलाई 2023 में बच्चों के खेल सामग्री में भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ। इसमें कुल 32 स्कूलों को सामान दे दिया गया, बाकी को देना था। प्रत्येक स्कूल के लिए 9 लाख का खेल सामान खरीद किया था, ऐसे में करीब 3 करोड़ रुपये का समान खरीद हुआ।

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close