Main Slideराष्ट्रीय

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग

अजमेर। अजमेर दरगाह मामले में याचिकाकर्ता और हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में विष्णु गुप्ता बाल-बाल बच गए। यह हमला उस वक्त हुआ, जब विष्णु गुप्ता दिल्ली की ओर जा रहे थे। वहीं, विष्णु गुप्ता पर फायरिंग सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस का बयान सामने आया

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि उन्हें विष्णु गुप्ता ने जानकारी दी कि सुबह जब वह अजमेर से दिल्ली के लिए रवाना हुए तो उन पर दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने फायर किया। उनकी कार के ऊपर एक स्पॉट भी नजर आ रहा है, जिसकी जांच की जा रही है। मौके पर अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा भी पहुंची हैं। उन्होंने भी मौके का मुआयना किया है और एफएसएल टीम को बुलाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

विष्णु गुप्ता ने बताया कि

यह मुझे अजमेर दरगाह मामले को आगे बढ़ाने से रोकने के लिए एक सुनियोजित साजिश है। इससे पहले भी मुझे केस वापस लेने की धमकियां मिली थीं. लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। वहीं, अब इस मामले में अजमेर एसपी वंदिता राणा ने कहा कि उन्होंने अपनी कार पर फायरिंग की शिकायत दी है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

खबर के मुताबिक, विष्णु गुप्ता की कार पर फायर निशान भी नजर आ रहा है। पुलिस की टीम गोली का खोखा तलाशने में जुटी हैं और गुप्ता से घटना के संबंध में जानकारी ली है। बता दें कि अजमेर दरगाह में शिव मंदिर में होने के दावे को लेकर मामला गरमा हुआ है। इस मामले की सुनवाई 24 जनवरी को अजमेर के सिविल कोर्ट में हुई है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close