बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बनी संन्यासी, किन्नर अखाड़े से ली दीक्षा
प्रयागराज। ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड की ढेरों फिल्मों में काम किया है. हालांकि, लंबे समय से वो फिल्मों से दूर हैं. अब वो संन्यासी बन चुकी हैं. उन्होंने किन्नर अखाड़े से दीक्षा ली है. उन्होंने आध्यात्मिक मार्ग अपनाते हुए प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के दौरान किन्नर अखाड़े में संन्यास की दीक्षा ली है. उन्हें किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर की उपाधि से सम्मानित किया गया है.
किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और जूना अखाड़ा की महामंडेलश्वर स्वामी जय अंबानंद गिरी के सानिध्य में ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर बनेंगी. आज यानी 24 जनवरी की शाम वो पिंडदान करेंगी और शाम में 6 बजे उनका पट्टा अभिषेक होगा.
इस नाम से जानी जाएंगी ममता
संन्यासी बनने के बाद ममता अब एक नए नाम से जानी जाएंगी. उनकी नई पहचान ‘श्री यामाई ममता नंद गिरि’ के तौर पर है. ये उनका नया नाम है. ममता सालों से दुबई में रह रही थीं. कुछ समय पहले ही वो भारत आई हैं. वहीं अब वो उन्होंने संन्यासी बनने का फैसला लिया है.
फिल्म इंडस्ट्री छोड़ बनीं संन्यासी
ममता कुलकर्णी हिंदी सिनेमा में कई सुपरस्टार्स संग काम कर चुकी हैं, जिसमें ‘छुपा रुस्तम’, ‘सेंसर’, ‘जाने-जिगर’, ‘चाइना गेट’, ‘किला’, ‘क्रांतिकारी’, ‘जीवन युद्ध’, ‘नसीब’, ‘बेकाबू’, ‘बाजी’, ‘करन अर्जुन’, ‘तिरंगा’ जैसी फिल्में शामिल हैं, जिसमें उन्होंने बतौर लीड काम किया। अब ममता कुलकर्णी ने ग्लैमर की चकाचौंध को छोड़कर धर्म के रास्ते पर चलने का फैसला किया है। ममता कुलकर्णी पिछले कई सालों से भारत से बाहर थीं जो 25 साल बाद विदेश से लौटी हैं।