अमूल ने दूध की कीमत घटाई, जानें अब क्या होगा नया रेट
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी डेयरी कंपनियों में से एक अमूल ने अपने दूध की कीमत में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने शुक्रवार को बताया कि अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी स्पेशल एक किलो पैक में दूध की कीमत एक रुपये कम कर दी है। कंपनी ने सात महीने पहले दूध की कीमत दो रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ाई थी। इस समय कंपनी की तरफ से कहा गया था कि दूध के उत्पादन और परिचालन की कुल लागत में वृद्धि के कारण कीमतों में यह वृद्धि की जा रही है।
अमूल गोल्ड की कीमत अब 65 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। जून 2024 से इसकी कीमत 66 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं, अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर वाले पाउच की कीमत 61 रुपये होगी। अमूल ताजा की कीमत भी 54 रुपये प्रति लीटर से कम होकर 53 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।