ट्रंप की जान बचाने वाले सीक्रेट सर्विस एजेंट शॉन करन को मिला बड़ा गिफ्ट, बने सीक्रेट सर्विस के निदेशक
वॉशिंगटन| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी जान बचाने वाले सीक्रेट सर्विस एजेंट शॉन करन को बड़ा गिफ्ट दिया है। ट्रंप ने शॉन करन को यूएस सीक्रेट सर्विस का निदेशक बना दिया है। पिछले साल पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया था, उस समय शॉन करन उन सीक्रेट सर्विस एजेंटों में से एक थे जो ट्रंप की सुरक्षा में तैनात थे।
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, ”करन एक महान देशभक्त हैं, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में मेरे परिवार की रक्षा की है और इसलिए मुझे यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस के बहादुर पुरुषों और महिलाओं का नेतृत्व करने के लिए उन पर भरोसा है।”
क्यूरन पर क्यों फिदा हुए ट्रंप
क्यूरन के पास अमेरिका पेंसिल्वेनिया की चुनावी रैली के दौरान ट्रंप की सुरक्षा का जिम्मा था.रैली में ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ और सुरक्षा एजेंट्स ने उन्हें अपने घेरे में ले लिया था.गोली ट्रंप के कान को चीरते हुए निकल गई थी और खून के छींटे उनके चेहरे पर दिखाई दिए थे। हमले के बाद की तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें क्यूरन, ट्रंप के दाहिनी ओर काला चश्मा पहने खड़े दिखे थे.ट्रंप को इस हमले के दौरान रैली स्थल से सुरक्षित निकालने में क्यूरन की भी भूमिका की खूब तारीफ हुई थी। सीक्रेट सर्विस के रिव्यू रिपोर्ट में एजेंसी का अगला निदेशक बाहर से चुनने की सिफारिश की गई थी.लेकिन ट्रंप ने इस सिफारिश के बावजूद क्यूरन पर भरोसा जताया है।