Main Slideराजनीति

“मेरी पूरी कैबिनेट ने कुंभ में डुबकी लगाई, क्या केजरीवाल की कैबिनेट यमुना में स्नान कर सकती है” – सीएम योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली। दिल्ली के चुनावी मैदान में अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उतर चुके हैं। उन्होंने गुरुवार को किराड़ी से भाजपा विधानसभा प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। योगी ने आप सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्होंने यमुना को गंदे नाले में बदल दिया। मेरी पूरी कैबिनेट में कुंभ में डुबकी लगाई। क्या केजरीवाल की कैबिनेट यमुना में स्नान कर सकती है? उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव के चलते आज मुझे यहां आने का अवसर मिला है, आज मुझे नजदीक से यहां की सड़कों को देखने का अवसर मिल रहा है। मैं कल ही प्रयागराज से लखनऊ आया हूं, इस सदी का पहला महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में भव्यता से हो रहा है।

10 दिन में 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी के संगम में पावन स्नान किया

योगी ने कहा कि आप अनुमान करिए कि 13 जनवरी से पौष पूर्णिमा से आज तक इन 10 दिनों में 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी के संगम में पावन स्नान किया है। आप प्रयागराज में जाएंगे तो शानदार सड़कें मिलेंगी, कहीं गंदगी नजर नहीं आएगी और बिजली पूरे समय मिलेगी। सड़क से लेकर रेल तक और हवाई तीनों की बेहतरीन कनेक्टिविटी मिलेगी। अगर हम मुख्यमंत्री के रूप में और पूरी कैबिनेट के साथ संगम में स्नान कर सकते हैं, तो मैं केजरीवाल जी से पूछता हूं कि क्या वो और उनकी कैबिनेट यमुना जी में स्नान कर सकते हैं? केजरीवाल ने यमुना को गंदे नाले में तब्दील कर दिया है।

केजरीवाल एंड कंपनी सहयोग नहीं करना चाहती

कूड़े और गंदगी का ढेर पड़ा है। सीवर सड़कों पर बह रहा है। पेयजल का भीषण संकट आने वाला है। आम आदमी पार्टी सरकार के पापों का बोझ मथुरा के संतों को भी उठाना पड़ता है। लेकिन केजरीवाल एंड कंपनी सहयोग नहीं करना चाहती। विकास में सहयोग नहीं करना चाहते। जनता के लिए काम करना नहीं चाहते। बस सुबह होते ही सोशल मीडिया पर झूठे ट्वीट करना उनका काम रह गया है। जितना समय झूठ बोलने की ATM के रूप में आम आदमी पार्टी के नेता और केजरीवाल समय लगाते है उतने में दिल्ली बदल सकते थे।

आज कल केजरीवाल UP की चर्चा कर रहे है। दिल्ली के अन्दर ओखला औद्योगिक क्षेत्र हुआ लेकिन कोई सुविधा नहीं है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में उद्योग नहीं लगने दिया लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने का काम किया है। और यूपी में न्यू ओखला की तस्वीर सबके सामने है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close