दिल्ली विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने संकल्प पत्र का किया दूसरा हिस्सा जारी, जानें क्या-क्या किए ऐलान
नई दिल्ली। बीजेपी ने संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा जारी कर दिया है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि AAP के सभी घोटालों की जांच कराएंगे। हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। मोदी की गारंटी है कि दिल्ली में हर गारंटी पूरी होगी।
छात्रों के लिए बड़ा ऐलान
इसके अलावा बीजेपी ने छात्रों को लेकर बहुत बड़ा ऐलान किया है। बीजेपी ने ऐलान किया है कि दिल्ली में जरूरतमंदों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देंगे। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार देंगे। इसे छात्रों के हित में बड़ा संकल्प माना जा रहा है।
बीजेपी ने संकल्प पत्र में क्या-क्या ऐलान किए?
दिल्ली में जरूरतमंदों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देंगे।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार देंगे
AAP के सभी घोटालों की जांच कराएंगे।
ITI में पढ़ने वाले SC छात्रों को हर महीने एक हजार देंगे।
दिल्ली ऑटो-टैक्सी वेलफेयर बोर्ड बनाया जाएगा।
ऑटो-टैक्सी वालों को 10 लाख का जीवन बीमा देंगे।
5 लाख तक का दुर्घटना बीमा देंगे।
उनके बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति देंगे।
रियायती वाहन बीमा प्रदान करेंगे।