Main Slideराजनीति

महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर भूचाल, कांग्रेस और उद्धव की पार्टी में होगी बड़ी टूट

मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर से भूचाल आने की संभावना जताई जा रही है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता राहुल शेवाले ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के 10 से 15 विधायक पाला बदलने वाले हैं और शिवसेना में शामिल होने वाले हैं। राहुल शेवाले ने विधायकों के पाला बदलने की तारीख का भी खुलासा कर दिया है। अगर राहुल शेवाले की बात सही साबित होती है तो महाराष्ट्र में विपक्ष की ताकत और कम हो सकती है।

बालासाहब की जयंती पर टूट का दावा

शिवसेना नेता राहुल शेवाले ने सोमवार को दावा किया है कि आने वाले 23 जनवरी को शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की जयंती है। इसी दिन महाराष्ट्र में ‘बड़े राजनीतिक भूकंप की संभावना है। शेवाले ने कहा है- ‘‘23 जनवरी को एक बड़े राजनीतिक भूचाल की संभावना है, जहां कांग्रेस और शिवसेना (उबाठा) के 10 से 15 विधायक शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो जाएंगे।’’

इस कारण शुरू हुआ विवाद

दरअसल, हाल ही में कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने कहा था कि राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री शिंदे को हटाया जा सकता है। इसके साथ ही शिवसेना में एक नया ‘उदय’ देखने को मिल सकता है। इस पर जवाब देते हुए शेवाले ने कहा कि ये वो पार्टी हैं जो खुद विभाजित होने जा रही है, लेकिन विजय वडेट्टीवार और संजय राउत जैसे नेता शिवसेना में असंतोष के बारे में झूठी खबरें फैला रहे हैं।

विपक्ष के पास कितने विधायक?

बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी के घटक कांग्रेस को 16, NCP (SP) को 9 और उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) को 20 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। अगर इतनी बड़ी संख्या में विधायक पाला बदलते हैं तो इन पार्टियों के लिए और बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है।

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close