Main Slideमनोरंजन

क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच

मुंबई। बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले रविवार यानी आज 19 जनवरी को है. ग्रैंड फिनाले काफी खास होने वाला है और कहा जा रहा है कि इसमें अक्षय कुमार आ सकते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर के कास्ट इसमें शामिल होंगे. टॉप 6 में विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, करण वीर मेहरा, चुम दरंग और रजत दलाल हैं. इस बीच ऐसा दावा किया जा रहा है कि ईशा ने फिनाले में जगह बनाने के लिए 30 प्रतिशत पेमेंट दी है. अब इसपर उनके परिवार और टीम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे?

ईशा सिंह के परिवार ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है. इस स्टेटमेंट के अनुसार, हम ईशा की टीम और परिवार की तरफ से बता रहे हैं कि मीडिया पोर्टल में किए जा रहे दावे कि ईशा बिग बॉस के फिनाले में जगह सुरक्षित करने के लिए अपनी कमाई का 30% दे रही है, वह गलत है. इस तरह के आरोप ना केवल निराधार हैं, बल्कि ईशा के सालों से अपने करियर में की गई कड़ी मेहनत के प्रति भी बेहद अपमानजनक हैं. ईशा ने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में जगह बनाई है.

ईशा का सपोर्ट करें ताकि…

उनकी टीम ने आगे लिखा कि, यह देखकर निराशा होती है कि कितनी आसानी से गलत अफवाह फैल जाती है, जिससे उस इंसान की इमेज खराब हो सकती है जिसने अपने सपनों को हासिल करने के लिए बहुत मेहनता किया हो. हम सभी से आग्रह करेंगे कि ऐसे अफवाह से बचें और ईशा का सपोर्ट करें ताकि वह अपने करियर में साइन करें. बता दें कि बिग बॉस 18 में ईशा, अविनाश सिंह. विवियन डीसेना और एलिस कौशिक संग दोस्ती को लेकर चर्चा में आई थी. एलिस शो से बाहर हो चुकी है और टॉप 6 में विवियन और ईशा हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close