Main Slideराष्ट्रीय

उत्तरी गोवा के क्वेरिम में पैराग्लाइडिंग करते समय हुआ हादसा, 2 लोगो की मौत

गोवा। उत्तरी गोवा के क्वेरिम में पैराग्लाइडिंग दुर्घटना में महाराष्ट्र की 27 वर्षीय एक पर्यटक और 26 वर्षीय एक पायलट की मौत हो गई। पुलिस ने पर्यटक की पहचान पुणे निवासी शिवानी दाबले के रूप में की है, जबकि पैराग्लाइडिंग पायलट की पहचान नेपाल की मूल निवासी सुमन नेपाली के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार को क्वेरिम पठार पर शाम 4.30 से 5 बजे के बीच हुई। एक पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया: “यह घटना उस समय हुई जब पीड़ित शिवानी पायलट के रूप में सुमन के साथ मिलकर उड़ान भर रही थी। ऐसा संदेह है कि उड़ान के बीच में एक केबल टूट गई, जिसके कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और वे कुछ चट्टानों से टकरा गए और ऊंचाई से गिर गए।

दोनों को गंभीर चोटें

पुलिस ने बताया कि दोनों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया है। जांच शुरू कर दी गई है। पूछताछ की कार्यवाही जारी है।” पुलिस ने पैराग्लाइडिंग कराने वाली एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी के मालिक पर बीएनएस, 2023 की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है।
बिना अनुमति हो रहा था संचालन

पुलिस ने एक बयान में कहा कि आरोपी शेखर रायजादा, जो एक एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी का मालिक है, ने “उचित प्राधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बिना जानबूझकर अपने पैराग्लाइडर पायलट को पर्यटक के साथ पैराग्लाइडिंग गतिविधियों का संचालन करने की अनुमति दी, यह जानते हुए कि उसके कार्य से जीवन को खतरा होगा… आरोपी ने जानबूझकर पर्यटक… और पैराग्लाइडिंग पायलट… को वैध लाइसेंस के बिना ऊंचाई से पैराग्लाइडिंग करने की अनुमति दी, जिसके परिणामस्वरूप मौत हो गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close