Main Slideमनोरंजन

टीवी के फेमस एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत

मुंबई। टेलीविजन के मशहूर अभिनेता अमन जायसवाल की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। शुक्रवार को मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम इलाके में एक ट्रक ने 23 वर्षीय अभिनेता की बाइक को टक्कर मार दी थी, उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन आधे घंटे बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। दुर्भाग्यपूर्ण घटना दोपहर में हिल पार्क रोड पर हुई। जानकारी के मुताबिक एक्टर शूटिंग से लौटकर बाइक से घर जा रहे थे तभी ये हादसा हुआ। अभिनेता की मौत से टेलीविजन इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है।

मुंबई डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडाम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, घटना दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर हिल पार्क रोड पर हुई। आरोपी, ट्रक के चालक ने मोटरसाइकिल सवार (अमन जायसवाल) को टक्कर मार दी। पीड़ित को ट्रॉमा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मुंबई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अमन जायसवाल उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले थे। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को बलिया में ही किया जाएगा। बता दें, अमन को धरतीपुत्र नंदीनी सीरियल से ही सबसे ज्यादा पहचान मिली थी। इसके अलावा उन्होंने ‘उडारियां’ और ‘पुण्यश्लोक अहिल्याबाई’ में भी अभिनय किया था। अमन जायसवाल के इंस्टाग्राम हैंडल पर 65.7K फॉलोवर्स हैं और सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहते थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close