Main Slideखेल

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई वाली खबर को तूफानी सरोज ने बताया….. जानें क्या हैं सच

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज रिंकू सिंह और उत्‍तर प्रदेश के मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई की खबर सामने आ रही हैं. हालांकि सपा सांसद प्रिया सरोज के पिता और सपा विधायक तूफानी सरोज ने इस खबर को फर्जी बताया है.

समाजवादी पार्टी के विधायक और मछली शहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने एबीपी न्यूज से टेलीफोनिक वार्ता में कहा भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के घर वालों ने हमारे बड़े दामाद जो अलीगढ़ में CJM के पद पर हैं उनके पास रिंकू और प्रिया के रिश्ते को लेकर बात की.

सपा विधायक तूफानी सरोज ने आगे कहा कि हम इस रिश्ते पर गंभीरता पूर्वक विचार कर रहे हैं. शादी का मामला है, इसलिये अभी बहुत कुछ सोच समझकर फैसला लेना होगा लेकिन इन दोनों की सगाई की खबर सही नहीं है.

सपा सांसद प्रिया सरोज के पिता का बयान ऐसे समय में आया है जब रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई की खबर सोशल मीडिया पर चल रही हैं. हालांकि सपा विधायक ने इन सभी खबरों को अब खारिज कर दिया है, कि उनकी बेटी प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई नहीं हुई है. इन दोनों की शादी की बात ही हुई थी जिस पर विचार किया जा रहा है.

सपा सांसद प्रिया सरोज ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर सीट से सपा के टिकट पर चुनाव जीता था. वह तीन बार के सांसद और वर्तमान विधायक तुफानी सरोज की बेटी हैं. प्रिया सरोज का जन्म वाराणसी में हुआ था, प्रिया ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली में एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई की.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close