jobMain Slide

बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन यानी बीआरओ में 400 से ज्यादा विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई

नई दिल्ली। अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित सिद्ध होगी। बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन यानी बीआरओ में 400 से ज्यादा विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन प्रोसेस चल रहा है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन पदों के लिए कौन अप्लीई कर सकता है? दूसरी और सरल भाषा में कहें तो इस भर्ती के लिए आवेदन करने की क्या एलिजिबिलिटी है? आइए इस प्रश्न के जवाब को हम सभी इस खबर के माध्यम से जानते हैं।

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?

नीचे दिए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी को जान सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदलवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है। साथ ही संबंधित ट्रेड में अनुभव भी जरूरी है।

एज लिमिट: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम उम्र 18 वर्ष और मेक्सिमम 25 वर्ष होनी चाहिए।
संबंधित विषयों में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 411 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें-

एमएसडब्ल्यू (रसोइया) के लिए 153 पद

एमएसडब्ल्यू (राज मिस्त्री) के लिए 172 पद

एमएसडब्ल्यू (लोहार) के लिए 75 पद

एमएसडब्ल्यू (मेस वेटर) के लिए 11 पद

कैसे करें अप्लाई

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

इसके बाद वे सभी होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।

इतना करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।

अब उम्मीदवार अपने आवेदन को चेक करें और उसे सबमिट कर दें।

फॉर्म सबमिशन के बाद उसका एक पुष्टिसकरण पेज डाउनलोड कर लें।

आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें।

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close