Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

इमरान खान का नवाज शरीफ पर निशाना, कहा- मैं जेल से बाहर आने के लिए सेना के साथ समझौता नहीं करूंगा

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि वह जेल से बाहर आने के लिए सेना के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने नवाज शरीफ का उदाहरण देते हुए खुद को उनसे अलग बताया और स्पष्ट किया कि वह हर हाल में अपने देश के लिए खड़े रहेंगे।

इमरान खान ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर तंज कसते हुए कहा कि ‘मैं नवाज शरीफ नहीं हूं’ कि जेल से बाहर आने के लिए सेना के साथ समझौता करूं। दरअसल, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML) के नेता शरीफ ने दो बार पाकिस्तानी सेना से सौदा कर देश छोड़ दिया था। नवाज शरीफ ने पहली बार साल 2000 की शुरुआत में सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ और दूसरी बार 2019 में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ सौदा करने के बाद देश छोड़ दिया था।

पीटीआई नेता खान ने बुधवार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि चाहे कोई भी हथकंडा अपनाया जाए, मैं कोई सौदा नहीं करूंगा।” उन्होंने आगे नवाज शरीफ पर तंज करते हुए कहा, “मैं नवाज शरीफ नहीं हूं जो भ्रष्टाचार से कमाए गए अपने अरबों डॉलर बचाना चाहते हैं। मैं पाकिस्तान में रहा हूं और यहीं मरूंगा। मैं हमेशा अपने देश के लिए खड़ा रहूंगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close