Main Slideखेल

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने 22 साल की उम्र में लिया संन्यास

नई दिल्ली। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने PSL 10 ड्राफ्ट में नजरअंदाज किए जाने के बाद PSL से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 22 साल के इस गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन के बावजूद मिले कम आंकलन से निराश होकर लीग न खेलने का फैसला किया है। यह सब 13 जनवरी को हुए ड्राफ्ट के बाद हुआ। इहसानुल्लाह ने पब्लिक न्यूज को दिए इंटरव्यू में अपनी निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह फैसला भावनाओं में बहकर नहीं, बल्कि सोच-समझकर लिया गया है।

सिर्फ घरेलू क्रिकेट पर करेंगे फोकस

इहसानुल्लाह ने PSL से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि अब वह सिर्फ घरेलू क्रिकेट खेलकर पाकिस्तान टीम में जगह बनाने पर फोकस करेंगे। उन्होंने PSL 8 में मुल्तान सुल्तांस के लिए 7.59 की इकॉनमी से 22 विकेट लिए थे। इसके बाद उन्हें मार्च 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की टी20 टीम में जगह मिली। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेला। वह पाकिस्तान के लिए वनडे भी खेल चुके हैं लेकिन कोहनी की चोट ने उनके करियर पर ब्रेक लगा दिया।

इहसानुल्लाह ने कहा, ‘मेरे पिछले प्रदर्शन के बावजूद मुझे नजरअंदाज किया गया है। एक भी फ्रेंचाइजी ने मुझसे संपर्क नहीं किया। अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो ये फ्रेंचाइजी आपके पीछे आनी चाहिए। लेकिन कोई भी मेरे पास नहीं आया।

इहसानुल्लाह ने किया बड़ा वादा

अपनी तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर इस गेंदबाज ने अपने आलोचकों को गलत साबित करने की कसम खाई है। उन्होंने कहा, ‘मेरा लक्ष्य उन्हें मेरे पीछे दौड़ाना है। मैं 150-160 किमी प्रति घंटे की स्पीड गेंदबाजी करूंगा। जो लोग मुझे 130-135 किमी प्रति घंटे का गेंदबाज समझते थे, मैं उन्हें दिखाऊंगा कि मैं पहले से ज्यादा मजबूत हूं। डेढ़ महीने में मैं उस गेंदबाज से भी बेहतर दिखूंगा जो मैं चोटिल होने से पहले था।

मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली तारिन के बयान ने इहसानुल्लाह की नाराजगी को और बढ़ा दिया। तारिन ने कोहनी की सर्जरी के बाद इहसानुल्लाह के फिर से अपने पुराने फॉर्म में लौटने की क्षमता पर संदेह जताया था। तारिन ने कहा था, ‘यह बहुत दुखद है। मैं चाहे कुछ भी करूं उनकी पहले की असफल सर्जरी के इतने निशान हैं कि उनका हाथ कभी भी पूरी तरह से सीधा नहीं हो पाएगा। वह कभी भी पहले जैसी गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे।’

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close