Main Slideखेल

नीतीश कुमार रेड्डी ने घुटनों के बल किया तिरुपति दर्शन, पूरा किया पिता का सपना

आंध्र प्रदेश। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरने वाले नीतीश कुमार रेड्डी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह तिरूपति बालाजी के मंदिर में माथा टेकते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर यही लगता है कि नीतीश रेड्डी अपनी सफलता के बाद भगवान के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मंदिर पहुंचे हैं।

घुटनों के बल किया तिरुपति दर्शन

नीतीश अपनी मनोकामना के लिए भगवान से प्रार्थना कर उनका धन्यवाद रहे हैं। भारतीय संस्कृति में जब कोई व्यक्ति अपनी कोई बड़ी इच्छा पूरी करने के लिए भगवान के सामने आभार या श्रद्धा व्यक्त करता है, तो वह इस तरह के भावनात्मक कर्म करता है। नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ा था और भारत के लिए उनका टेस्ट डेब्यू शानदार रहा, यही वजह है कि वह घुटनों के बल तिरुपति दर्शन के लिए पहुंचे हैं।

नीतीश ने पूरा किया पिता का सपना

नीतीश और उनके पिता का सपना सच हुआ, जब वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की टीम का हिस्सा बने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई। यह उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि उनका सपना था कि वह एक दिन भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनें और उन्होंने उसे पूरा किया। बीते दो महीने में उनका जीवन बदल चुका है। ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए खेलने का मौका मिलना किसी भी क्रिकेटर के लिए गर्व की बात होती है। नीतीश के लिए यह सपना सच होने जैसा रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close