Main Slideराजनीति

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ FIR दर्ज, आम आदमी पार्टी ने किया इनकार

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के रोड शो में पीडब्ल्यूडी की गाड़ी शामिल होने पर विभाग के इंजीनियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अधिकारी ने बताया पीडब्ल्यूडी की गाड़ी सीएम आतिशी के रोड शो में मौजूद थी. आगे की जांच की जा रही है. आतिशी के चुनाव प्रचार में पीडब्ल्यूडी और दिल्ली सरकार के सरकारी वाहन के इस्तेमाल को लेकर FIR दर्ज हुई.

चुनाव आयोग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. दिल्ली के गोविंदपुरी पुलिस थाने में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की. आतिशी की ओर से अपने चुनावी कार्यालय के लिए सरकारी वाहन का उपयोग करने पर FIR दर्ज हुई है.

आम आदमी पार्टी ने किया इनकार, लेकिन केजरीवाल कह रहे ये बात

आम आदमी पार्टी का कहना है कि FIR सीएम आतिशी पर नहीं हुई है। लेकिन अरविंद केजरीवाल एफआईआर होने की बात कह रहे हैं। केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘इनके नेता खुलेआम पैसा बांटते हैं, साड़ी, कंबल, सोने की चैन आदि बांटते हैं, फर्जी वोट बनवाते हैं, फिर भी एक FIR तक दर्ज नहीं होती। लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ तुरंत FIR हो जाती है। आम आदमी पार्टी पूरे सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है। इस सड़े गले सिस्टम को जनता के साथ मिलकर बदलना है, मिलकर साफ करना है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों उसी सड़े गले सिस्टम का हिस्सा हैं।

दिल्ली में कब हैं चुनाव?

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसीलिए 70 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया भी जारी है। दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP की उम्मीदवार आतिशी इसी के तहत आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक चरण में 5 फरवरी, 2025 को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 8 फरवरी, 2025 को घोषित होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close