उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- आपने बिना गड़बड़ी के चुनाव कराए, 4 महीने में वादा पूरा किया
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सोनमर्ग में बनी जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया। टनल के उद्घाटन के बाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफ की। सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री दिलों की दूरी और दिल्ली से दूरी दोनों को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं। इस तरह के प्रोजेक्ट से वाकई दिलों की दूरी दूर होती है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से पिछले 35-37 वर्षों में, हजारों लोगों ने देश की प्रगति के लिए, जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया।
उमर अब्दुल्ला ने कहा, प्रधानमंत्री साहब, आज इस सुरंग के उद्घाटन कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति उन लोगों को करारा जवाब है, जो लोग आतंकी हमलों को अंजाम देते हैं, जो लोग इस देश की भलाई नहीं चाहते हैं, जो लोग शांति नहीं देखना चाहते हैं। जम्मू में उनकी जड़ें जमाने की कोशिश और कश्मीर हथियाने का सपना कभी सफल नहीं हो सकता। उन्हें यहां हमेशा हार का सामना करना पड़ेगा। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को श्रीनगर में अपने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 3 बहुत महत्वपूर्ण बातें कही थीं। आप दिल की दूरी और दिल्ली से दूरी खत्म करने पर काम कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर से दिल्ली की दूरी) वास्तव में आपके काम से साबित हुई है। उस दौरान आपने जम्मू कश्मीर के लोगों से कहा था कि बहुत जल्द चुनाव होंगे। लोगों को अपने वोट के माध्यम से अपनी सरकार चुनने का मौका मिलेगा। आपने अपनी बात रखी और 4 महीने के अंदर चुनाव हो गए। सबसे बड़ी बात यह रही कि कहीं कोई अनियमितता की शिकायत नहीं आई, सत्ता के दुरुपयोग की कोई शिकायत नहीं आई। इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। आपके सहकर्मी और भारत के चुनाव आयोग को जाता है।
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मेरा दिल कहता है कि बहुत जल्द प्रधानंत्री मोदी राज्य का दर्जा बहाल करने का अपना वादा पूरा करेंगे। आज इस अवसर पर आपको तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं कि इतनी ठंड में यहां आए। वाकई जम्मू-कश्मीर से आपका बहुत पुराना रिश्ता है और हमें उम्मीद है कि आप बार-बार यहां आएंगे, हमारे बीच रहेंगे और हमारी खुशियों में शामिल होंगे। श्रीनगर-लेह हाईवे NH-1 पर बनी 6.4 किलोमीटर लंबी डबल लेन टनल श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी, जो बहुत बड़ी उपलब्ध होगी, क्योंकि बर्फबारी के कारण हाईवे 6 महीने बंद रहता है। टनल खुलने से लोगों को ऑल वेदर कनेक्टिविटी जम्मू कश्मीर के अन्य शहरों से मिलेगी। श्रीनगर-लेह हाईवे पर गगनगीर से सोनमर्ग के बीच की दूरी 15 मिनट में पूरी होगी।