मेरठ में घर के अंदर से मिले एक ही परिवार के पांच लोगों के शव, हत्या की आशंका
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों के शव उनके घर के अंदर रखे बेड के अंदर से पाए गए। घटना लिसाड़ी गेट थाने के पास सोहेल गार्डन इलाके की है। पुलिस और फोरेंसिक अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। घटना से एक दिन पहले परिवार गायब हो गया था। घटनास्थल पर सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। हालांकि पुलिस मर्डर या सुसाइड पर कुछ भी बोलने से बच रही है।
मरने वालों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। पति की गर्दन काटकर उसे गठरी में बांधकर कमरे से बाहर फेंक दिया गया जबकि पत्नी और बच्चों की हत्या कर उनके शव बेड के बॉक्स में डाल दिये गये। जानकारी के मुताबिक, परिवार बुधवार से लापता था। पड़ोसियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे से किसी ने परिवार के किसी सदस्य को देखा नहीं था। जब बदबू आने लगी तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस मकान में टाइल पत्थर का कारीगर अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था।
पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौतें कैसे हुईं। पड़ोसियों का कहना है कि परिवार शांत स्वभाव का था और किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं रखता था।