Main Slideप्रदेश

झारखंड के रामगढ़ जिले में बड़ा हादसा, ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में मारी टक्कर, तीन मासूमों की मौत

रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले में बुधवार सुबह एक ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन स्कूली बच्चों समेत टैंपों चालक की मौत हो गई। दुर्घटना में मृत और घायल बच्चों की उम्र 5 से 12 साल के बीच है। ये सड़क हादसा रामगढ़-बोकारो मार्ग के गोला तिरला मोड़ के पास हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आलू लदे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मारी और कुछ दूर तक उसे घसीटता चला गया और फिर पलट गया, जिसके कारण टेंपो ड्राइवर सहित तीन बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं ग्रामीणों ने रामगढ़-बोकारो मार्ग को जाम दिया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि सरकार के आदेश के बावजूद निजी स्कूल वाले मनमानी कर रहे हैं। ऐसे स्कूलों के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close