Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

यूपी के झांसी में मानवता शर्मसार, शव के पैर में कपड़ा बांधकर घसीटा

झांसी। यूपी के झांसी में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पोस्टमार्टम हाउस के बाहर एक शव के साथ अमानवीयता हुई है। एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 लोग एक शव के पैर में कपड़ा बांधकर उसे घसीटते हुए ले जा रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

9 सेकेंड के वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शव के पैरों पर कपड़ा बंधा हुआ है और दो लोग उस कपड़े के सहारे शव को जमीन पर घसीटते नजर आ रहे हैं। बता दें कि पोस्टमार्टम कराने की एक प्रक्रिया है। इसके लिए पुलिस व्यवस्था में शव को सीलबंद कर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया जाता है और पोस्टमार्टम के बाद शव को सीलबंद कर पुलिस के सुपुर्द या परिजनों के सुपुर्द किया जाता है।

इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी के होश उड़ गए। सभी का कहना है कि शव के साथ कोई इस तरह की अमानवीयता कैसे कर सकता है? शव को भी सम्मान के साथ अंतिम प्रक्रिया तक पहुंचने का हक होना चाहिए। लेकिन वीडियो में लोग जिस तरह का व्यवहार कर रहे हैं, वह शव को किसी ट्रॉली बैग की तरह खींच रहे हैं।

देश में तमाम मौके पर इस तरह के विजुअल्स सामने आए हैं, जब शवों के साथ इसी तरह की अमानवीयता हुई। कोरोना काल में तो शवों को इस तरह फेंका जा रहा था, जैसेकि वह कोई वस्तु हों। हर तरफ शव ही शव दिखाई पड़ रहे थे और कोई इन शवों को छूना भी नहीं चाह रहा था। इस तरह की घटनाएं लोगों के मन को विचलित भी करती हैं और ये सोचने पर मजबूर करती हैं कि आखिर एक मानव, दूसरे मानव के साथ इस तरह का व्यवहार कैसे कर सकता है। फिलहाल ये वीडियो चर्चा में बना हुआ है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close