Main Slideराजनीति

सीबीआई अगले कुछ दिनों में मनीष सिसोदिया के घर पर करेगी छापेमारी: अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने ‘‘विश्वसनीय सूत्रों’’ का हवाला देते हुए कहा कि सीबीआई अगले कुछ दिनों में पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी करेगी। वहीं भाजपा ने केजरीवाल के दावे पर पलटवार किया है। भाजपा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले जनता की सहानुभूति हासिल करने के लिए उनकी यह चाल है, क्योंकि उन्हें चुनाव हारने का डर है। हालांकि सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

केजरीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को गिरफ्तार किया जाएगा और ‘आप’ के कुछ नेताओं के घर पर छापेमारी की जाएगी। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया जी के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई का छापा पड़ेगा।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव हार रही है, इसलिए ये गिरफ्तारियां और छापेमारी उनकी बौखलाहट का नतीजा है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘अभी तक इन्हें हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला है और आगे भी कुछ नहीं मिलेगा। आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी है।

भाजपा ने बताया राजनीतिक निराशा

भाजपा की दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान में कहा कि केजरीवाल द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया पोस्ट उनकी हताशा का प्रमाण है। सचदेवा ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में केजरीवाल ने हर संभव कोशिश की है, चाहे वह उन पर तथाकथित हमले का नाटक हो, महिलाओं और पुजारियों के लिए भत्ते की घोषणा करना हो या पानी के बिल माफ करने का वादा हो। इसके बावजूद उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में स्पष्ट रूप से हार नजर आ रही है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि आप के प्रमुख नेता ने एक बार फिर जनता की सहानुभूति बटोरने के प्रयास में ‘‘राजनीतिक निराशा’’ के कारण सोशल मीडिया का सहारा लिया है लेकिन दिल्ली की जनता उनकी ‘‘चाल’’ में नहीं फंसेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close