बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें की पार, सीएम आतिशी को दे रहे गंदी-गंदी गालियां : अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली में बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर बवाल मच गया है। एक ही दिन में दो महिला नेताओं पर टिप्पणी कर बिधूड़ी ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रियंका गांधी के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी पर दिए विवादित बयान को लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है। इस बीच आप संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने रमेश बिधूड़ी पर हमला बोला है।
अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। बीजेपी के नेता दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। एक महिला मुख्यमंत्री का अपमान दिल्ली की जनता सहन नहीं करेगी। दिल्ली की सभी महिलाएं इसका बदला लेंगी.”बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी।
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने भी रमेश बिधूड़ी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “अगर एक महिला मुख्यमंत्री के लिए अपशब्द इस्तेमाल कर सकते हैं तो सोचिए अगर गलती से भी रमेश बिधूड़ी विधायक बन गया तो आम महिला के लिए कैसा व्यवहार रखेगा। महिलाओं को गालियां निकाल रही है बीजेपी क्यूंकि वो एक तरफा अपने बेटे और भाई का साथ देंगी. इसी महिला मुख्यमंत्री से बिधूड़ी बुरी तरह हारेगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री आतिशी ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “बीजेपी महिला विरोधी पार्टी है और दिल्ली के चुनाव में जनता उसे करारा जवाब देगी। रमेश बिधूड़ी की यह टिप्पणी दिखाती है कि भाजपा की महिलाओं के प्रति क्या मानसिकता है।