Main Slideप्रदेश

एलआईसी सामाजिक जिम्मेदारी और व्यक्तिगत स्तर पर परोपकारी जरूरतों को पूरा करता रहता है: श्रवण कुमार

पटना। गुरुवार 2 जनवरी को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पूर्व मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रवण कुमार द्वारा लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल, पटना को “स्ट्रेचर ट्रॉली एवं व्हील चेयर” प्रदान किया गया। पटना ऑर्थो सेंटर के अभिनव आनंद द्वारा भी अस्पताल को गुड्स ट्रॉली प्रदान की गई।

क्षेत्रीय प्रबंधक शश्रवण कुमार ने अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्रा को “स्ट्रेचर ट्रॉली एवं व्हील चेयर सौंपी और अस्पताल के सभी डॉक्टरों को शुभकामनाएं भी दीं।

श्रवण कुमार ने बताया कि एलआईसी एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट संस्थान के रूप में समय-समय अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करता रहा है। एलआईसी का उद्देश्य देश हित में सामुदायिक विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी या संकट से राहत और सामान्य सार्वजनिक उपयोगिता की अन्य वस्तुओं को बढ़ावा देना है। एलआईसी सामाजिक जिम्मेदारी और व्यक्तिगत स्तर पर परोपकारी जरूरतों को पूरा करता रहता है।

एलआईसी के प्रादेशिक प्रबंधक (मार्केटिंग) श्री मनोज कुमार पंडा ने कहा कि बीमा सप्ताह के तहत एलआईसी अपने सामाजिक दायित्व के तहत ऐसे सामाजिक कार्य करती रहती है, जिससे आम लोगों को लाभ होता है।

इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा के कॉर्पोरेट कॉम्युनिकेशन विभाग के प्रादेशिक प्रबंधक अजय कुमार बसुमातारी, सहायक सचिव टीएन सहाय, अधिकारी राकेश कुमार, रंजीत कुमार सिन्हा, राकेश रंजन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। एल.एन. जे.पी अस्पताल की ओर से पूर्व निदेशक डॉ एच.एन. दिवाकर, डॉ विनय कुमार सिन्हा, डॉ सरसिज नयनम, डॉ श्याम किशोर एवं डॉ रमन कुमार सिंह, तथा विभाग के डॉक्टर, अधिकारी, जी.एन.एम., ए.एन.एम. एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

डॉ. चंद्रा ने एलआईसी की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया और स्ट्रेचर ट्रॉली एवं व्हील चेयर उपलब्ध कराने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को धन्यवाद दिया

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close