दिल्ली में अतुल सुभाष जैसा केस, पत्नी से परेशान शख्स ने की आत्महत्या
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अतुल सुभाष जैसा मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। मौत को गले लगाने से पहले उसने 54 मिनट का एक वीडियो भी बनाया है।
जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम पुनीत खुराना है। परिवार का कहना है कि वह अपनी पत्नी मनिका पाहवा से परेशान था। पुनीत और मनिका का डायवोर्स केस चल रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों सहमति से इस रिश्ते से अलग हो रहे थे। लेकिन अचानक पुनीत ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच पुलिस कर रही है। परिवारवालों का कहना है कि पुलिस ने पुनीत द्वारा रिकॉर्ड किया वीडियो भी जब्त कर लिया है।
परिवार के मुताबिक पुनीत ने आखिरी बार पत्नी से फोन पर बात की थी। वहीं पुलिस का कहना है कि फोन पर दोनों की बिजनेस को लेकर बात हुई थी। दरअसल पुनीत और उनकी पत्नी का बेकरी का बिजनेस था। दोनों उसमें पार्टनर थे। परिवार का आरोप है कि पत्नी का कहना था कि उनका तलाक का केस चल रहा है इसका ये मतलब नहीं है कि वह उसको बिजनेस से अलग कर देंगे।
परिवार का कहना है कि पुनीत की पत्नी ने दोनों की बातचीत की कॉल रिकार्डिंग करके किसी रिश्तेदार को भेज दी थी। जिसके बाद पुनीत ने जान दे दी। पुलिस ने मृतक पुनीत का फोन रिकवर कर लिया है। अब उनकी पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। फिलहाल पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।