Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना, सिरफिरे ने होटल में चार बहनों और मां को मार डाला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बुधवार को एक महिला और उसकी चार बेटियों की हत्या कर दी गई। आरोपी की पहचान महिला के 24 साल के बेटे अरशद के रूप में हुई है। मूल रूप से आगरा का रहने वाला ये परिवार नए साल का जश्न मनाने के लिए लखनऊ आया था।

पुलिस ने शुरू की जरूरी कार्रवाई

आरोपी ने अपनी मां आसमा के साथ-साथ बहनों आलिया (उम्र 9 वर्ष), अलशिया (उम्र 19 वर्ष), अक्सा (उम्र 16 वर्ष) और रहमीन (उम्र 18 वर्ष) की हत्या कर दी। वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

अरशद कल ही लखनऊ पहुंचा था. वह यहां के होटल शरणजीत में ठहरा था. यह होटल लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन के नजदीक है. घटना की जानकारी मिलने पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा. फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह वजह बताई जा रही है. हत्यारोपी ने आखिरी नए साल पर परिवार के 5 सदस्यों को मौत की नींद क्यों सुला दिया, इसको लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

क्या बोली डीसीपी?

सामूहिक हत्याकांड पर डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया, नाका थाना क्षेत्र से सूचना मिली थी कि यहां के होटल के एक कमरे में 5 लोगों के शव मिले हैं. इसके बाद फौरन स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने अरशद नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है. वह आगरा का रहने वाला है. शुरुआती पूछताछ में पारिवारिक कलह हत्या की वजह बताई जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close