सादगी भरे अंदाज में दिखा अंबानी परिवार, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जामनगर। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट इननी और राधिका जब भी नजर आते हैं तो उनके वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाते हैं। इन दिनों दोनों जामनगर में हैं। हाल में ही दोनों को एक साथ सलमान खान से बातचीत करते हुए स्पॉट किया गया। सामने आए इस वीडियो में लोगों को एक बार फिर राधिका मर्चेंट की सादगी नजर आईं। उन्होंने सादगी भरे अंदाज से लोगों को ध्यान अपनी और खींचा। अब उनके हालिया वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
सादगी भरे लुक में भी राधिका लगीं कमाल
सामने आए वीडियो में आप राधिका मर्चेंट को पीले सूट में देख सकते हैं। उन्होंने इसके साथ ही खुद को ब्राउन कलर की शॉल से रैप किया है। खुले बालों में वो काफी प्यारी लग रही हैं। उनके साथ ही अनंत अंबानी भी दिख रहे हैं। उन्होंने कैपरी पैंट्स के साथ ही अपनी फ्लोरल और एनिमल प्रिंटेड शर्ट कैरी की है। दोनों ही एक साथ चलते नजर आ रहे हैं। ठीक बगल में सलमान खान भी दिख रहे हैं, जिन्हें चेक्ड शर्ट और ग्रे ट्राउजर कैरी किया है। सलमान हमेशा की तरह ही डैशिंग लग रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग राधिका की सादगी की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वो हर अवतार में खूबसूरत लगती हैं, फिर चाहे वो सिंपल लुक हो या फिर स्टाइलिश डीवा वाला अवतार हो।