Main Slideराष्ट्रीय

बंदूक और चाकू के बल पर आभूषण की दुकान से लूटे 1.91 करोड़ रुपये के सोने और चांदी के सामान

महालक्ष्मी। मुंबई के महालक्ष्मी में क्षेत्र में दो लोगों ने बंदूक और चाकू के बल पर एक आभूषण की दुकान से 1.91 करोड़ रुपये के सोने और चांदी के सामान लूट लिए। आग्रीपाडा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को सात रास्ता इलाके में हुई।

जांच टीमें कर रहीं जांच

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने दुकान के मालिक और कर्मचारियों को बांध दिया, उनके साथ मारपीट की और 1.91 करोड़ रुपये के गहने लूटकर फरार हो गए। अपराध शाखा भी मामले की जांच कर रही है और उन्हें पकड़ने के लिए पांच-छह टीम बनाई हैं। अधिकारी ने बताया कि दुकान के मालिक भवरलाल धरमचंद जैन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

मुंबई में पिछले दिनों भी कई ऐसी वारदातें देखने को मिल चुकी हैं। बड़ी लूटों के साथ साइबर क्राइम का गढ़ बन चुकी है मायानगरी। हालांकि, मुंबई पुलिस इस पर लगाम लगाने की बात करती है, लेकिन इसमें कमी आने के संकेत नहीं मिल रहे हैं।

पुलिस ने जताया ये शक

पुलिस ने बताया कि लुटेरों के मौके से भाग जाने के बाद दुकान पर आये एक ग्राहक ने जैन और उनके कर्मचारी को बंधा हुआ पाया। जौहरी ने मामले की सूचना अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में दी, जहां भारतीय दंड संहिता की डकैती और घर में अतिक्रमण की धाराओं के साथ-साथ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने कहा कि हमें संदेह है कि लुटेरों ने स्टोर और उसके कर्मचारियों के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्र कर ली थी, जिससे उन्हें डकैती करने के लिए सही समय चुनने में मदद मिली। एक अन्वेषक ने कहा, हम इस संभावना पर भी गौर कर रहे हैं कि संदिग्धों को स्टोर में काम करने वाले या इसके संचालन में शामिल किसी व्यक्ति से पूर्व जानकारी हो सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close