Main Slideराष्ट्रीय

BPSC : छात्रों का प्रदर्शन जारी, बिहार में चक्का जाम करने का ऐलान

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त परीक्षा के मुद्दे पर अब राजनीति तेज होती जा रही है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के द्वारा 29 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद बुलाए जाने के ऐलान के बाद वाम दल माले ने पूरे बिहार में चक्का जाम करने का ऐलान किया है. मीडिया को जानकारी देते हुए माले ने शनिवार को बताया कि अभ्यर्थियों के समर्थन में 30 दिसंबर को संपूर्ण बिहार में चक्का जाम किया जाएगा, रेल परिचालन को भी रोका जाएगा.

सरकार को जगाने के लिए चक्का जाम जरूरी: माले

माले ने कहा कि इस बहरी और अड़ियल सरकार के कानों में आवाज गूंजने के लिए यह चक्का जाम जरूरी है. माले के जरिए किए जाने वाले चक्का जाम की घोषणा का समर्थन AISA और RYA ने भी किया है. इसके साथ ही अन्य विपक्षी दलों से भी सहयोग मांगा गया है. माले ने सरकार को रविवार तक का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि पीटी परीक्षा को रद्द करना होगा, अगर परीक्षा को रविवार तक रद्द करने की घोषणा नहीं होती है तो बिहार में यह चक्का जाम विकराल रूप से होगा.

क्या-क्या बंद रहेगा?

छात्रों या राजनीतिक दलों की ओर से इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि बिहार द के दौरान क्या खुलेगा रहेगा और क्या बंद रहेगा। हालांकि, बंद के दौरान बिहार में रेल समेत अन्य सार्वजनक परिवहन सेवाओं पर असर देखने को मिल सकता है। प्रदर्शनकारी बड़े स्तर पर बस, रेलवे जैसे ट्रांसपोर्ट सुविधाओं को बाधित कर सकते हैं।

बंद के दौरान क्या-क्या खुला रहेगा?

सोमवार को बुलाए गए बिहार बंद के दौरान अस्पताल और एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। बैंक दफ्तर और सरकारी कार्यालय बंद रखने संबंधी अभी तक कोई आदेश सरकार की तरफ से नहीं आया है। इसलिए माना जा रहा है कि बुधवार को बैंक और सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close