Main Slideउत्तर प्रदेश

यूपी के गोरखपुर में दर्दनाक हादसा, बाइक पर गिरा हाईटेंशन तार, पिता, पुत्री और भतीजी की मौत

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रविवार को बिजली का हाईटेंशन तार गिरने से बाइक सवार तीन लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में पिता, पुत्री और उसकी भतीजी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि बिशनपुर के निवासी शिवराज निषाद (27) अपनी बेटी अदिति और भतीजी के साथ मोटरसाइकिल से सोनबरसा बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे तभी सरदारनगर नहर वाली सड़क की ओर मुड़ते ही हाईटेंशन तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया।

उसने बताया कि इसके कारण तीनों बुरी तरह झुलस गए। बिजली विभाग के मुख्य अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि कोई बंदर तार पर कूदा गया था, जिससे तार टूटकर निषाद और दोनों बच्चियों पर गिर गया।’’ उन्होंने कहा कि तार टूटने के बाद करंट क्यों नहीं बंद हुई, इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने सोमवार तक पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता समेत दो सदस्यीय टीम घटना की जांच करेगी और जवाबदेही तय करने के लिए 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close