Main Slideमनोरंजन

सलमान खान के 59वें जन्मदिन पर जामनगर में ग्रैंड पार्टी, भांजी आयत के साथ काटा केक

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपने बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। 27 दिसंबर को एक्टर ने अपना जन्मदिन कुछ खास दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया था। वैसे तो सलमान इस खास दिन पर अपने फैंस से मिलते हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपना बर्थडे जामनगर में सेलिब्रेट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि सलमान खान ने अपनी भांजी आयत को गोद में उठाकर केक काटा है। वहीं केक कटिंग के बाद आतिशबाजी भी देखने को मिली।

अंबानी फैमिली ने होस्ट की पार्टी

बता दें कि सलमान खान के 59वें जन्मदिन पर जामनगर में ग्रैंड पार्टी रखी गई थी जिसे अंबानी फैमिली ने होस्ट किया। अंबानी फैमिली ने काफी ग्रैंड तरीके से सलमान खान के बर्थडे को खास बनाया। इस जश्न में शामिल होने के लिए सलमान खान का परिवार और इंडस्ट्री के खास दोस्त भी जामनगर पहुंचे थे।

भांजी आयत के साथ काटा केक

बर्थडे सेलिब्रेशन का जो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें सलमान खान अपनी भांजी आयत को गोद में लेकर केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके सामने 4 टायर केक रखा हुआ है। जैसे ही सलमान केक कटिंग करते हैं तो वहां आतिशबाजी होने लगती है। वहीं मुकेश अंबानी और नीता अंबानी केक ​कटिंग के वक्त ताली बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सलमान ने फैंस को दिया सरप्राइज

बता दें कि सलमान खान की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए उनकी फैमिली जामनगर पहुंची थी। इसके अलावा प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और रितेश देशमुख अपनी वाइफ जेनेलिया डिसूजा के साथ पहुंचे थे। गौरतलब है कि सलमान खान ने अपने जन्मदिन पर फैंस को सरप्राइज देते हुए अपकमिंग फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज किया था, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close