उत्तर प्रदेशप्रदेश

एस एम शर्मा ने महाकुंभ संबंधी कार्यों की प्रगति को परखा, प्रयाग एवं फाफामऊ जं. स्टेशनों का किया निरीक्षण

प्रयागराज। आज दिनांक 19 दिसंबर 2024 को मण्डल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे, लखनऊ, श्री एस. एम. शर्मा का प्रयाग क्षेत्र में आगमन हुआI इस दौरान उन्होंने अपर मण्डल रेल प्रबंधक, श्री सचिन वर्मा एवं अन्य अधिकारियों के साथ प्रयाग जं. एवं फाफामऊ जं. स्टेशनों का निरीक्षण किया तथा महाकुंभ संबंधी कार्यों की प्रगति को परखा।

उन्होंने होल्डिंग एरिया, स्टेशन एवं परिसर, मेला संबंधी सुविधाओं को लगाने के लिए चिन्हित किये जाने वाले सभी स्थानों और स्थलों को ध्यान में रखते हुए अपना निरीक्षण कियाI उन्होंने होल्डिंग एरिया में आश्रय लेने वाले यात्रियों को प्रदान की जाने वाली यात्री सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की तथा फाफामऊ के पास रेल ट्रैक एवं वहाँ स्थित रेलपुल का निरीक्षण किया तथा फाफामऊ से फूलपुर रेलखंड पर होने वाले दोहरीकरण के कार्य को जाँचा।

इस निरीक्षण के साथ ही प्रयाग जं. स्टेशन पर मण्डल के अलग अलग विभागों के कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन हेतु प्रशिक्षित करने के लिए अग्निरोधी प्रबंधों पर आधारित एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गयाI इस मॉकड्रिल में अग्निशामक संयंत्रों के काम करने के तरीके के बारे में बताते हुए उपस्थित कर्मचरियों को इनको चलाने का प्रशिक्षण दिया गयाI

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close