Main Slideराष्ट्रीय

भाजपा महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाया गंभीर आरोप, जानें क्या हुआ मामला

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में गुरुवार को ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी को शर्मिंदा कर दिया है। राजनीतिक दलों के सांसद संसद भवन के परिसर में धक्कामुक्की तक आ गए और कई सांसदों को चोट के कारण अस्पताल में ले जाना पड़ा। भाजपा ने आरोप लगाया है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उसके दो सांसदों प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का दिया। इस कारण दोनों सांसदों को चोटें आई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इस बीच अब नागालैंड से भाजपा की सांसद फांगनोन कोन्याक ने भी राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है।

क्या है राहुल गांधी पर आरोप?

नागालैंड से भाजपा की महिला सांसद फांगनोन कोन्याक राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हंगामे के वक्त राहुल गांधी उनके बेहद नजदीक आ गए थे और उनपर चिल्ला रहे थे। फांगनोन कोन्याक ने कहा कि वह असहज महसूस कर रही थी। उन्होंने कहा कि किसी भी महिला सांसद के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए। इस बारे में महिला सांसदों ने राज्यसभा के सभापति को लेटर भी लिखा है। आपको बता दें कि कोन्याक नगालैंड से राज्यसभा के लिए चुनी गयी पहली महिला सदस्य हैं।

फांगनोन कोन्याक ने क्या बताया?

भाजपा सांसद फांगनोन कोन्याक ने कहा- “हमलोग शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कर रहे थे। LOP राहुल गांधी जी बहुत क्लोज आ गए.. मैं असहज महसूस कर रही थी.. अच्छा नहीं लगा मुझे। फिर वो चिल्लाने लगे.ऐसे नहीं होता है। क्योंकि हमलोग जब प्रदर्शन करते हैं तो साइड में खाली करके करते हैं। सुरक्षाकर्मी के जाने के लिए लोगों को रास्ते बनाते हैं..हमलोग वहां प्रोटेस्ट कर रहे थे..तो वो बहुत क्लोज आकर धमकाने के पोज में आ गए। ऐसा नहीं है कि हम खुद को प्रोटेक्ट नहीं कर सकते लेकिन वो नियम नहीं है. तरीका नहीं एक सांसद का। आज जो हुआ उससे बहुत दिल दुखा है..अच्छा नहीं लगा..ऐसा नहीं होना चाहिए..क्योंकि एक सांसद दूसरे सांसद को इज्जत देता है। कोई आता है तो हमलोग बैठ जाते हैं एक दूसरे को साइड देते हैं। जब हम प्रदर्शन कर रहे थे तो ऐसे हमलोग जब प्रोटेस्ट कर रहे थे तो आगे आकर वो ग्रुप में थे..तो आगे आकर मुझे धमकानावो मुझे अच्छा नहीं लगा। ST हूं नागालैंड से हूं और महिला सांसद हूं इसलिए मुझे अच्छा नहीं लगा। मैंने शिकायत भी की है चेयरमैन से।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close