AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना
नई दिल्ली। दिल्ली के मुस्तफाबाद में बुधवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को अपनी पार्टी से टिकट देने के सवाल पर कहा कि जब हमने ताहिर हुसैन के नाम का एलान किया, तो इन लोगों के पेट में दर्द हो गया। उन्होंने संविधान और आरक्षण पर बोलते हुए कहा कि अंबेडकर ने पहले ही कह दिया था कि जब भी अल्पसंख्यक अपने हिस्से की मांग करेंगे, उन्हें फिरकापरस्त कहा जाएगा।
‘सबको अपनी लीडरशिप बनाने का हक है’
ओवैसी ने कहा, ‘संसद में संविधान पर 3 दिन पहले ही चर्चा हुई थी। जब संविधान बन रहा था, तब मौलाना अज़ाद ने मुस्लिम रिजर्वेशन की मांग की थी, लेकिन कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। खुद सोचिए कि 75 सालों में हमें क्या मिला? हम मांग करते हैं कि हमें आरक्षण मज़हब की बुनियाद पर नहीं, बल्कि आर्थिक आधार पर मिले। अंबेडकर ने पहले ही कह दिया था कि जब भी अल्पसंख्यक अपने हिस्से की मांग करेंगे, उन्हें फिरकापरस्त कहा जाएगा। सबको अपनी लीडरशिप बनाने का हक है। हमें यह भी कहा जाता है कि हम बीजेपी को फायदा पहुंचाते हैं, लेकिन हम कहते हैं कि यह सब मिलकर भी बीजेपी को नहीं हरा सकते। ये बताएं, बीजेपी हरियाणा और महाराष्ट्र में कैसे जीत गई? आज मुसलमानों के अलावा कोई बीजेपी के खिलाफ वोट नहीं करता।’
.लेकिन मुसलमानों को जमानत नहीं मिलती’
ताहिर हुसैन को दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट दिए जाने को लेकर ओवैसी ने कहा, ‘जब हमने ताहिर हुसैन के नाम का एलान किया, तो इन लोगों के पेट में दर्द हो गया। ये वही लोग हैं जो ताहिर हुसैन की छत पर बैठकर खाते थे। आज दो-दो सीएम को बेल मिल गई, लेकिन मुसलमानों को जमानत नहीं मिलती। मेरे जाने के बाद लोग आएंगे और कहेंगे कि ओवैसी जज़्बाती तकरीर करते हैं। इम्तियाज जलील को हराने वाले कौन थे? मुसलमान थे। आपके पास भी ऐसे लोग आएंगे। कैसी धर्मनिरपेक्षता? केजरीवाल को जमानत मिल जाती है, हमें नहीं मिलती। ये डराएंगे कि गब्बर सिंह आ जाएगा, लेकिन आपको डरना नहीं। दिल्ली के सीएम ने दंगों में मारे गए एक पक्ष को 1 करोड़ दिए, लेकिन दूसरे पक्ष को नहीं।’
‘यह केजरीवाल के अब्बा का पैसा नहीं है’
केजरीवाल पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, ‘केजरीवाल सबसे बड़े फिरकापरस्त हैं। केजरीवाल मेरे साथ मुस्तफाबाद आएं और बताएं, कहां स्कूल बना है? अपना घर तो आलिशान बना लिया, लेकिन मुस्तफाबाद को क्या दिया? क़ुरआन की बेअदबी करने वाले को टिकट दे रहे हैं। पुरानी दिल्ली की ईदगाह पर कब्जा करा दिया। दिल्ली वक्फ बोर्ड नहीं बनाया। बीजेपी किसी मुस्लिम को टिकट नहीं देती। आज मस्जिदों पर हमले हो रहे हैं। संभल में पांच लोगों को मार दिया गया। 500 साल पुरानी मस्जिदों के कागज़ मांगे जा रहे हैं। केजरीवाल कह रहे हैं, मैं वो दे दूंगा, वो दे दूंगा। यह केजरीवाल के अब्बा का पैसा नहीं है, यह सरकार का पैसा है।’
‘तेरा मेरा रिश्ता क्या, ला इलाहा इल्लाल्लाह’
AIMIM के नेता इम्तियाज जलील ने कहा, ‘जब से हमने फैसला लिया कि हम ताहिर हुसैन को उम्मीदवार बनाएंगे, तो सारे देश में खलबली मच गई। हम बीजेपी को यह कहना चाहते हैं कि अगर तुम साध्वी को टिकट दे सकते हो, तो ताहिर तो हमारा भाई है। जिस केजरीवाल को आपने उरूज तक पहुंचाया, वही केजरीवाल आज उन लोगों को टिकट दे रहा है जो क़ुरआन की बेअदबी करते हैं। अब यह आवाम ही केजरीवाल को नीचे लाएगी। हम कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन क़ुरआन और नबी की शान में गुस्ताखी नहीं। मैं ताहिर से कभी मिला नहीं, लेकिन मेरा ताहिर से वही रिश्ता है, तेरा मेरा रिश्ता क्या, ला इलाहा इल्लाल्लाह।’