Main Slideमनोरंजन

BIGG BOSS 18 : टाइम गॉड टास्क में सारा खान ने किया कारणवीर का मुँह काला

मुंबई। सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां अनजाने दोस्त बन जाते हैं और पक्के दोस्त दुशमन बन जाते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों शो में देखने को मिल रहा है. दरअसल, करणवीर और विवियन शो से पहले एक अच्छे दोस्त थे, लेकिन अब दर्शकों को आये दिन दोनों के बीच तकरार देखने को मिल जाती है.

बिग बॉस 18 के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि कैसे पत्नी के समझाने के बाद विवियन का गेम बदलता नजर आ रहा है. साथ ही नॉमिनेशन टास्क में विवियन ने खरी-खोटी सुनाने के बाद अपने दो करीबी दोस्तों शिल्पा और करणवीर को नॉमिनेट कर दिया था. अब शो का एक और प्रोमो सामने आया है, जिसमें शिल्पा विवियन की बातों से हर्ट नजर आई हैं. जबकि, सारा अरफीन खान ने करणवीर का मुंह कला काला कर दिया.

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो

बिग बॉस 18 के प्रोमो की शुरुआत में अविनाश मिश्रा और करणवीर महरा गार्डन एरिया में बैठे नजर आते हैं. यहां अविनाश बातचीत की शुरुआत करते हुए कहते हैं कि मुझे ये ट्रिपल एंगल नहीं चाहिए जो फालतू का चल रहा है. करण फिर बोलते हैं कि ये और ज्यादा आग लग गई है अब. अगर तू वो मून नहीं करता तो आज भी ऐसा चलता यार. इसपर अविनाश कहते हैं कि मुझे दिखाने के लिए उन्होंने खुद के लिए किया. इन दोनों की बातों को सुनकर सारा के साथ विवियन कहते हैं अच्छा ये वाला ऑर्गनिक चल रहा है.

विवियन से शिल्पा हैं नाराज

करणवीर और अविनाश की बातों के बीच शिल्पा चुम दरांग से बात करते हुए नजर आती हैं. शिल्पा कहती हैं अविनाश के लिए ईशा फर्स्ट है और ईशा के लिए अविनाश, विवियन तो लास्ट है. बस मैंने कहा कि दोनों बराबर हैं और मैंने चूज किया तो मुझे कहा दोगला और ये चीज मुझे हर्ट हुई है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close