Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

पुलिस और एसओजी कीं टीम ने काशीपुर में मुठभेड़ के बाद नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर थाना क्षेत्र की पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस और एसओजी की टीम ने अवैध नशे का कारोबार करने वाले एक तस्कर की घेराबंदी की।

पुलिस को देखकर तस्कर ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तस्कर घायल हो गया। पुलिस मुठभेड़ में तस्कर के घायल होने की सूचना मिलने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए।

उधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में पुलिस को अवैध नशे की सप्लाई करने वाले तस्कर के आने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर एसओजी और पुलिस की टीम सक्रिय हो गई। पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए काशीपुर में स्थित कब्रिस्तान के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।

इस दौरान पुलिस को देखकर तस्कर भागने लगा. तस्कर को भागता देखकर पुलिस ने उसका पीछा किया। पुलिस को पीछे आता देखकर तस्कर ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी बचाव में जवाबी कार्रवाई की, फायरिंग में तस्कर के पांव में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। तस्कर की पहचान मुनाजिर पुत्र नसरत बबार खेड़ा कुंडा के रुप में हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close