IND VS AUS: चौथे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर बनाए 252 रन
ब्रिस्बेन। बारिश से बाधित चौथे दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। बुमराह और आकाशदीप की जोड़ी आखिरी विकेट के लिए 39 रन जोड़ चुकी है और अब भी दोनों नाबाद हैं। दोनों की साझेदारी की बदौलत ही टीम इंडिया फॉलोआन टालने में कामयाब रही। बुमराह 10 और आकाशदीप 27 रन बनाकर नाबाद हैं। हालांकि, भारतीय टीम अभी भी आस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है। इससे पहले 4 विकेट के नुकसान पर भारत ने 51 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम इंडिया को रोहित के रुप में 5वां झटका लगा जिन्हें पैट कमिंस ने 10 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। इससे पहले रविंद्र जडेजा ने 77 और केएल राहुल ने 84 रन बनाये। बारिश के कारण कई बार खेल बाधित हुआ। आस्ट्रेलिया के लिये कप्तान पैट कमिंस ने चार और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिये।
राहुल और जडेजा की अर्धशतकीय साझेदारी
केएल राहुल और जडेजा की जोड़ी ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से मिल रही कड़ी चुनौती का डटकर सामना किया। राहुल (139 गेंद में 84 रन) और रविंद्र जडेजा (77 गेंद में नाबाद 41 रन) ने छठे विकेट के लिये 67 रन जोड़े और कुछ हद तक टीम इंडिया को मुश्किस से निकाला। लेकिन राहुल शतक से चूक गए। उन्हें नाथन लियोन की गेंद पर पहली स्लिप में स्टीव स्मिथ ने कैच आउट किया।
चौथे दिन का पहला सेशन
अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 51 रन से आगे खेलना शुरू किया। राहुल भाग्यशाली रहे जिन्हें दिन की पहली गेंद पर दूसरी स्लिप में स्मिथ से जीवनदान मिला जबकि पैट कमिंस गेंदबाज थे। उस समय राहुल 33 रन पर थे। लेकिन 74 रन के स्कोर पर भारत को 5वां झटका रोहित के रुप में लगा। वह (10 रन) बनाकर आउट हुए। उन्होंने आफ स्टम्प पर पड़ती कमिंस की गेंद पर बल्ला अड़ाया और विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने कोई गलती नहीं की।
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिच स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।