मोहम्मद पैगंबर पर किए गए आपत्तिजनक पोस्ट के बाद महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में भड़की हिंसा
महाराष्ट्र। मोहम्मद पैगंबर पर किए गए आपत्तिजनक पोस्ट के बाद महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में हिंसा भड़क उठी है। भीड़ ने जमकर मचाया है। घटना रविवार 15 दिसंबर की है जब कैलास काबरा नाम के एक व्यापारी ने व्हाट्सएप ग्रुप पर इस्लाम और मोहम्मद पैगंबर को लेकर एक विवादित पोस्ट किया था। कुछ ही देर में यह पोस्ट वायरल हो गया और नाराज मुस्लिम लोगों की भीड़ शहर में इकठ्ठा होने लगी। भीड़ ने कैलाश काबरा के घर पर जमकर पथराव किया और शहर के कुछ अन्य हिस्सों में भी जमकर बवाल काटा, सड़क पर टायर्स जलाए गए।
विवादित पोस्ट और हिंसा मामले में पुलिस ने अबतक कुल तीन FIR दर्ज किए हैं। दंगा करने के मामले में करीब 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दंगा करने वाले 15 आरोपी अबतक गिरफ्तार किए जा चुके है। विवादित पोस्ट करने वाले कैलाश काबरा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, पुलिस ने बताया कि काबरा फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। शहर में फिलहाल शांति है।
पुलिस अधिकारी भी घायल
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मोंढा में रविवार की शाम को हुए पथराव में वासमत उप-विभागीय पुलिस अधिकारी राजकुमार केंदरे भी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि 50 लोगों की भीड़ ने एक दुकान पर पथराव किया और वे व्यापारी कैलाश काबरा के घर में भी तोड़फोड़ करने जा रहे थे। जब राजकुमार केंदरे और उनकी टीम ने पथराव को रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी चोट पहुंची। घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया और पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।