सलमान खान बन गए संसार सिंह, यूपी में 150 मुसलमान बने हिंदू
हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में 45 परिवारों के 150 सदस्यों इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया है। सलमान खान ने धर्म बदलने के बाद अपना नाम संसार सिंह रख लिया है और अपने दादा का नाम रखा श्यामलाल सिंह, जिनका निधन होने पर बुधवार को ब्रजघाट में हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक अंतिम संस्कार किया।
इसके बाद संसार सिंह ने गंगा में स्नान कर खुद को शुद्ध किया और सनातन धर्म को अपनाया चूंकि उन्हें अपने गोत्र के बारे में जानकारी नहीं थी. इसलिए उन्होंने भगवान शिव और माता पार्वती के नाम पर गौरीशंकर गोत्र को अपनाया और घर वापसी की प्रक्रिया पूरी की. उनका कहना है कि अब देश में हिंदू समाज के अधिकार सुरक्षित हैं और उन्हें सनातन धर्म को स्वीकार करके खुशी हो रही है.
संसार सिंह ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से इस्लामाबाद (पाकिस्तान) का रहने वाला है। उनके पूर्वज हिंदू हुआ करते थे, लेकिन मुगलों ने उन्हें मुस्लिम बनने के लिए मजबूर कर दिया था। अंग्रेजों के भारत छोड़ने के बाद देश का बंटवारा हुआ तो परिवार ने भारत में रहने का निर्णय लिया और पूरा कुनबा इस्लामाबाद से आकर दिल्ली में बस गया।
इसमें अब 45 से अधिक परिवार हैं, जिनमें करीब 150 सदस्य हैं। संसार सिंह के मुताबिक सभी लोगों ने करीब चार साल पूर्व इस्लाम धर्म को छोड़कर सनातन धर्म को स्वीकार करने का निर्णय लिया था, लेकिन कुछ लोगों के विरोध के चलते इनके परिवार के सदस्य इस्लाम और सनातन धर्म के बीच झूलते रहे। आखिर उनके दादा ने निर्णय लिया कि परिवार के सदस्य अब हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक ही व्रत त्योहार व अन्य संस्कार अपनाएंगे। इसके साथ ही संकल्प दिलाया कि निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार ब्रजघाट पर करके वंशावली में नाम दर्ज कराया जाए। उनकी इच्छा के मुताबिक संसार सिंह ने उनका अंतिम संस्कार किया।