पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये इस बात का एलान किया।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया,”सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद, मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का कठिन निर्णय लिया है। ये निर्णय कभी भी आसान नहीं होते, लेकिन अपरिहार्य होते हैं। मुझे लगता है कि अगली पीढ़ी के लिए यह सही समय है कि वे पाकिस्तान क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं! अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और हमेशा रहेगा। मैं ईमानदारी से पीसीबी, अपने परिवार और दोस्तों और सबसे बढ़कर अपने प्रशंसकों को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।”
बात करें आमिर के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल 159 इंटरनेशनल मुकाबलों में हिस्सा लिया। इस बीच 188 पारियों में 271 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। मोहम्मद आमिर के नाम टेस्ट क्रिकेट की 67 पारियों में 30.48 की औसत से 119, वनडे की 60 पारियों में 29.63 की औसत से 81 और टी20 की 61 पारियों में 21.94 की औसत से 71 सफलताएं दर्ज हैं।