हाशिम बाबा गैंग का शूटर सोनू मटका एनकाउंटर में ढेर
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एसटीएफ की ज्वाइंट ऑपरेशन में एनकाउंटर के दौरान कुख्यात सोनू मटका की गोली लगने से मौत हो गई। सोनू मटका हाशिम बाबा गैंग का शूटर था और दिवाली की रात चाचा भतीजे की भी उसने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सोनू मटका के मेरठ में होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद शनिवार की तड़के दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम में घेराबंदी की थी और दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपीएसटीएफ ने मेरठ में गैंगस्टर सोनू उर्फ मटका का एनकाउंटर कर उसे ढेर कर दिया है।
एनकाउंटर में गैंगस्टर सोनू मटका की मौत
सोनू मटका ने दिवाली वाले दिन शाहदरा इलाके में चाचा भतीजा को गोली मारी थी। इस वारदात के बाद बदमाश सोनू फरार चल रहा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपीएसटीएफ को यह जानकारी मिली कि सोनू मटका मेरठ आने वाला है। इसके बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए यूपी एसटीएफ और स्पेशल सेल ने एक जॉइंट ऑपरेशन करते हुए ट्रैप लगाया और जैसे ही सोनू मटका को आते देखा तो उसे रोकने की कोशिश की लेकिन सोनू भागने लगा और पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम की तरफ से भी गोली चलाई गई जिसमें सोनू मटका की मौके पर ही मौत हो गई।
सोनू मटका की क्राइम कुंडली
सोनू उर्फ मटका हाशिम बाबा गैंग का शूटर था और उसके ऊपर एक दर्जन के करीब हत्या और डकैती के मुकदमे दिल्ली और यूपी में दर्ज थे। गैंगस्टर सोनू उर्फ मटका के ऊपर पुलिस ने ₹50000 का इनाम भी रखा हुआ था। फरार सोनू मटका की कब से तलाश चल रही थी।
सोनू मटका के पास से बरामद चीजें
1-1 pistol 30 bore
2-1 pistol 32 bore
3- 10 live cartridges
4- bike hero Honda spelndour