उत्तर प्रदेश के नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 76 लोगों को पुलिस ने किया अरेस्ट
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। मामले में 9 महिलाओं समेत 76 लोगों को अरेस्ट किया गया है। ये लोग अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। लोगों को लोन प्रोसेस और तकनीकी सहायता के नाम पर फर्जी मैसेज और लिंक भेजे जाते थे। इस गिरोह के 4 सरगना कई बार पहले भी जेल जा चुके हैं। आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में लैपटॉप, हेडफोन और अमेरिकी बैंकों के फर्जी चेक बरामद किए गए हैं। DCP सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने स्वॉट और सीआरटी की टीमों के साथ मिलकर रेड की थी।
पहले भी जेल जा चुके हैं सरगना
सेक्टर-63 के E ब्लॉक में आरोपी इंस्टा सॉल्यूशन के नाम से फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे। आरोपियों ने 1500 अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी की वारदात कबूली हैं। पैसा बिट क्वाइन, गिफ्ट कार्ड आदि के जरिए लिया जाता था। आरोपी एक बार में 99 से 500 अमेरिकी डॉलर की ठगी करते थे। हवाला के जरिए भारत में पैसा ट्रांसफर किया जाता था। साइबर टीम आरोपियों से बरामद इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के डाटा की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार गिरोह को सौरभ राजपूत, कुरुनाल रे, साजिद अली और सादिक ठाकुर चलाते थे। चारों आरोपी गुजरात की जेल में बंद रह चुके हैं।
आरोपी टेक सपोर्ट, माइक्रोसाफ्ट और पे डे के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। कॉल सेंटर में कई सेक्शन बनाए गए थे, जहां स्काइप ऐप का यूज किया जाता था। आरोपी ग्राहकों को व्यक्तिगत डाटा खरीदने के बाद अमेरिकी लोगों के कंप्यूटर में बग भेजते थे। एक बार में 10 हजार लोगों को मैसेज जाता था। बग से कंप्यूटर में खराबी आने के बाद इसकी स्क्रीन नीली हो जाती थी। इसके बाद एक नंबर सामने वाले शख्स को दिखता था। उस पर कॉल करने के लिए कहा जाता था। जिसके बाद कॉल को अपने सर्वर पर लैंड करवाया जाता था। इसके बाद पीड़ित से 99 या इससे अधिक डॉलर की डिमांड खराबी ठीक करने के नाम पर की जाती थी।
पुलिस ने बताया कि विदेशी ग्राहकों को अमेजन पार्सल के नाम पर वॉयस नोट भेजा जाता था. इसमें ग्राहकों को बताया जाता था कि उनका अकाउंट हैक हो गया है. डर का फायदा उठाकर उनसे नया अमेजन अकाउंट बनाने के लिए डॉलर मांगे जाते थे. ग्राहकों के कंप्यूटर में जानबूझकर तकनीकी खराबी पैदा की जाती थी. स्क्रीन पर दिखने वाले नंबर पर कॉल करने पर, आरोपी माइक्रोसॉफ्ट अधिकारी बनकर समस्या हल करने के लिए भुगतान मांगते थे.