Main Slideव्यापार

RBI के नए गवर्नर बने संजय मल्होत्रा, ली शक्तिकांत दास की जगह

नई दिल्ली। संजय मल्होत्रा ​​ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नए गवर्नर बन गए हैं। वह केंद्रीय बैंक के 26वें गवर्नर बनें हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने स्टेटमेंट में कहा कि संजय मल्होत्रा तीन साल तक आरबीआई गवर्नर का कार्यभार संभालेंगे। आपको बता दें कि संजय मल्होत्रा ने पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास का स्थान लिया है। शक्तिकांत दास ने छह साल के कार्यकाल के बाद मंगलवार को पद छोड़ा।

केंद्रीय बैंक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मल्होत्रा के कार्यभार संभालने की जानकारी दी और कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। मल्होत्रा के कार्यभार संभालते समय डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जे, एम राजेश्वर राव और टी रबी शंकर भी उपस्थित थे। राजस्थान के 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी मल्होत्रा के पास बिजली, वित्त तथा कराधान जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता के साथ सार्वजनिक नीति में तीन दशक से अधिक का अनुभव है।

वह ​​ऐसे समय में केंद्रीय बैंक की कमान संभालने जा रहे हैं जब अर्थव्यवस्था धीमी वृद्धि दर और उच्च मुद्रास्फीति की दोहरी चुनौती का सामना कर रही है। उनके पूर्ववर्ती शक्तिकान्त दास के अनुसार वृद्धि तथा मुद्रास्फीति का संतुलन ‘‘अस्थिर’’ हो गया है। जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर जुलाई-सितंबर में घटकर सात तिमाहियों में सबसे निचले स्तर 5.4 प्रतिशत पर रही है। वहीं अक्टूबर में खुदरा मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 14 महीने के उच्चतम स्तर 6.21 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close