Main Slideराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीरजम्मू के बिशनाह इलाके में आर्टिस्ट को डांस करते आया हार्ट अटैक, मौके पर ही मौत

जम्मू कश्मीर : जम्मू के बिशनाह इलाके में एक आर्टिस्ट की डांस करने के दौरान स्टेज पर जान चली गई। हादसा कोथे गांव के गणेश उत्सव कार्यक्रम में हुआ। जानकारी के अनुसार, 20 साल का आर्टिस्ट योगेश गुप्ता लड़की की कॉस्ट्यूम पहनकर ऊँ नम: शिवाय भजन पर प्रस्तुति दे रहा था। तभी वह गिर पड़ा। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

जानकारी के अनुसार, गरीब परिवार होने की वजह से योगेश ने अपनी जिम्मेवारी समझी और भरण-पोषण के लिए काम करने लगा। वह 10वीं तक पढ़ाई किया था। वह तीन बहनों का इकलौता भाई था। पिता मजदूरी का काम करते हैं। परिवार का कहना है कि जब हमें पता चला कि उसे हार्ट अटैक हुआ है तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

परिवार का कहना है कि डॉक्टरों ने हमें बताया कि इसको हार्ट अटैक आया है। योगेश गुप्ता की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक के पड़ोसियों का कहना है कि योगेश जगराता में डांस वगैरह करता था। वह जगराता में गया था तो सूचना मिली कि उसे हार्ट अटैक आ गया है। जब हम लोग वहां पहुंचे तो वह बेहोश था। अस्पताल में ले जाने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि योगेश घर में कमाने वाला अकेला था। इसलिए सरकार को पीड़ित परिवार की मदद करनी चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close