अग्निवीर भर्ती में 20 साल के अभ्यर्थी की मौत, छत्तीसगढ़ सरकार देगी 10 लाख रु
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के बोईरदादर स्टेडियम में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान एक युवक की मौत हो गई। दरअसल ग्राम खोरपा रायपुर के निवासी 20 वर्षीय मनोज कुमार साहू ने 1600 मीटर दौड़ को सफलतापूर्वक पूरा किया। दौड़ के तुरंत बाद, बायोमेट्रिक जांच से पहले वह अचानक मैदान में गिर पड़े। उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई।
स्थानीय मेडिकल टीम ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया और पाया कि उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। उनका ऑक्सीजन स्तर घट रहा था और वे होश में होते हुए भी पूरी तरह से सचेत नहीं थे।
प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायगढ़ जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ उनकी स्थिति और गंभीर हो गई। उन्हें रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन इलाज के बावजूद रात 11:35 बजे उनकी मृत्यु हो गई।