Main Slideराष्ट्रीय

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली दंगो का आरोपी ताहिर हुसैन को दिया पहला टिकट

नई दिल्ली। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को साफ कर दिया कि उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी। ओवैसी ने दिल्ली में अपनी पार्टी का पहला टिकट ताहिर हुसैन को दिया है। ताहिर हुसैन 2020 के दिल्ली दंगों के आरोपी हैं। फिलहाल UAPA के तहत जेल में बंद हैं। मंगलवार को ताहिर हुसैन के परिवार वालों ने असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की। इसके बाद ओवैसी ने ऐलान किया कि ताहिर हुसैन दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से AIMIM के उम्मीदवार होंगे। दिल्ली में AIMIM के अध्यक्ष शोएब जमई ने कहा कि ताहिर हुसैन को चुनाव लड़ाने का फैसला दिल्ली के दंगा पीड़ितों को इंसाफ दिलाने में बड़ा कदम साबित होगा।

दिल्ली दंगों का आरोपी है ताहिर हुसैन

दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन नेहरू विहार से आम आदमी पार्टी के पार्षद रहे हैं। दिल्ली दंगों में ताहिर हुसैन का नाम आने पर आम आदमी पार्टी ने पहले तो उनका जमकर बचाव किया लेकिन बाद में उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया। ताहिर हुसैन पर आईबी अफसर अंकित शर्मा की बर्बरता से हत्या कराने का भी आरोप है। दंगों के दौरान उसके घर से ईंट-पत्थर और पेट्रोल बम फेंके गए थे। उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। एक वीडियो में ताहिर हुसैन रॉड के साथ अपनी छत पर दिखाई दे रहा था। बाद में उसने अपना एक वीडियो जारी करके दावा किया कि दंगों में उसकी कोई भूमिका नहीं है। भीड़ ने उसके घर पर हमला किया था और वह पुलिस की निगरानी में किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से भागा था।

ताहिर हुसैन के चुनाव लड़ने से AAP को नुकसान

आम आदमी पार्टी वाले इसलिए नाराज हैं कि ताहिर हुसैन के चुनाव लड़ने से उन्हें नुकसान होगा। लोग कहेंगे कि जो उनकी पार्टी का आदमी था उस पर मुसीबत आई तो केजरीवाल ने साथ छोड़ दिया। इससे इलाके के मुस्लिम वोट डिवाइड होंगे और इसका असर आज दिखाई भी दिया। सीलमपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान ने पार्टी छोड़ दी और ये कहकर छोड़ी कि आम आदमी पार्टी ने मुसलमानों के अधिकारों को नजरअंदाज किया।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close