Main Slideराजनीति

नितीश की ‘महिला संवाद यात्रा’ पर भड़के लालू प्रसाद यादव कहा- आंख सेंकने जा रहे है

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से ‘महिला संवाद यात्रा’ पर निकलने वाले हैं. इस बीच उनकी इस यात्रा पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा है. मंगलवार को वे पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की इस यात्रा को लेकर कह दिया कि वे नीतीश कुमार नैन सेंकने जा रहे हैं.

दरअसल लालू यादव से पत्रकारों ने ही सवाल किया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा पर जा रहे हैं. इस पर लालू यादव ने जवाब में कह दिया, “अच्छा है जा रहे हैं. नैन सेंकने जा रहे हैं.” वहीं इस सवाल पर कि नीतीश कुमार दावा कर रहे हैं कि 2025 के चुनाव में एनडीए बिहार में 225 सीट जीतेगा. इस पर लालू यादव ने फिर नीतीश पर ही हमला कर दिया. कहा कि पहले आंख सेंकें न अपना. जा रहे हैं आंख सेंकने.

लालू यादव के बयान पर भड़की नीतीश की पार्टी

जेडीयू के एमएलसी और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव कांग्रेस की ओर आंख दिखाएं. आपने नीतीश कुमार की ओर आंख दिखाने की हिम्मत कैसे कर दी? सच तो ये है कि होटवार जेल में आपका शरीर था लेकिन आपकी बुद्धि चरवाहा विद्यालय में कैद हो गई

नीतीश कुमार की यात्रा चुनाव के मद्देनजर अहम

बता दें बिहार में अगले साल (2025 में) विधानसभा का चुनाव होने वाला है. उसके मद्देनजर नीतीश कुमार की यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है. बिहार में महिला वोटर 48 फीसद हैं. महिलाओं का वोट नीतीश कुमार के लिए खास माना जाता है. अब जब वे यात्रा पर निकल रहे हैं तो महिलाओं से संवाद करेंगे. महिलाओं के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उसकी समीक्षा करेंगे. महिलाओं को उसके बारे में बताएंगे. समस्या सुनेंगे. देखना होगा कि यात्रा के बाद कोई बड़ा निर्णय लेते हैं या महिलाओं के लिए कुछ खास ऐलान करते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close