Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली में पीजी की चौथी मंजिल से गिरकर दो छात्रों की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में सोमवार को पीजी की चौथी मंजिल से गिरकर दो छात्रों की मौत हो गई। जिन दो छात्रों ने इस हादसे में जान गंवाई है, उनमें से एक छात्र डीटीयू में पढ़ता था और दूसरा परशुराम कालेज में बीबीए का छात्र था। पुलिस मौके पर है और मामले की जांच कर रही है।

रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि सेक्टर-17, रोहिणी में अपने पीजी की चौथी मंजिल से दो छात्रों के गिरने की देर रात 01:10 बजे जानकारी मिली। सूचना पर पहुंची केएनके मार्ग थाना पुलिस को पता चला कि दो लड़के छत से गिर गए हैं।

स्थानीय जांच में पाया गया कि पीजी की चौथी मंजिल के एक कमरे में मौजूद दो छात्र कमरे की खिड़की से नीचे गिर गए। वे डीटीयू कॉलेज और बीपीआईटी कॉलेज के छात्र थे। दोनों छात्रों की पहचान ईशान निवासी भरतपुर और हर्ष निवासी पालम कॉलोनी, के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि छात्रों के गिरने के कारणों के संबंध में पुलिस जांच कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close