Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली विस चुनाव: ‘आप’ ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, मनीष सिसोदिया की सीट में बदलाव

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्ट ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 20 नाम हैं। सभी 20 सीटों पर नए चेहरे हैं। पार्टी ने 21 नवंबर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 11 नाम थे। अब तक आम आदमी पार्टी कुल 31 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की विधानसभा की सीट बदली गई है। वो इस बार अपनी परंपरांगत सीट पटपड़गंज की जगह नई सीट जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से टिकट दिया गया है।

पटपड़गंज से आप ने अवध ओझा को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा दिनेश भारद्वाज (नरेला), सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू (तिमारपुर), मुकेश गोयल (आदर्श नगर), जसबीर कराला (मुंडका), प्रदीप मित्तल (रोहिणी), परवेश रतन (पटेल नगर), परवीन कुमार (जनकपुरी), सुरेंद्र भारद्वाज (बिजवासन), जोगिंदर सोलंकी (पालम), प्रेम कुमार चौहान (देओली), विकास बग्गा (कृष्णा नगर), नवीन चौधरी (गांधी नगर) और आदिल अहमद खान (मुस्तफाबाद) का नाम शामिल है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close