Main Slideमनोरंजन

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने दुनिया भर से कमाए 400 करोड़ रुपए

मुंबई। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज होते ही कई सुपरस्टार्स की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब अल्लू अर्जुन की मास एंटरटेनर फिल्म ने दूसरे दिन भी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। पहले दिन सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक की सबसे बड़ी भारतीय ओपनर बनने के बाद, फिल्म ने दो दिनों में दुनिया भर में 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। सुकुमार द्वारा निर्देशित तेलुगु एक्शन ड्रामा 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है। पुष्पा राज का जलवा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिल रहा है।

पुष्पा ने दूसरे दिन वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। सभी भाषाओं में 174.9 करोड़ रुपए से ज्यादा की शानदार ओपनिंग के बाद, फिल्म ने दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई की है और भारत में 90.01 करोड़ रुपए की कमाई की। Sacnilk.com के अनुसार, दो दिनों में 265 करोड़ रुपए की तगड़ी कमाई के साथ, ‘पुष्पा 2’ ने आधिकारिक तौर पर दुनिया भर में 400 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा भी पार कर लिया है। यह चौंका देने वाला कलेक्शन अल्लू अर्जुन द्वारा पुष्पा राज के किरदार के लिए लोगों के प्यार को दिखाता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close